सोनाराम ने भरा पर्चा, जसवंत नहीं छोड़ेंगे भाजपा

JaswantSingh_20090819बाड़मेर। बाड़मेर सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को नामजदगी का पर्चा भर दिया। उन्होंने दावा किया कि बागी नेता जसवंत सिंह ने एक महीने पहले तक बाड़मेर से अपनी उम्मीदवारी के बारे में फैसला नहीं किया था। एक महीने पहले उन्होंने जसवंत सिंह से मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने पर चर्चा की थी लेकिन उन्होंने खुद की उम्मीदवारी को कोई संकेत नहीं दिया था। उन्होंने कहा, देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। केंद्र में अगली सरकार मोदी के नेतृत्व में बनेगी, इसको लेकर किसी को शक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कर्नल सोनाराम की उम्मीदवारी के चलते ही जसवंत सिंह भाजपा नेतृत्व से खफा हो गए और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जलीकटी सुनाईं। इस बीच भाजपा के बागी नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में व्यक्ति आधारित राजनीति गलत है, इससे पार्टी को नुकसान होता है। निर्दलीय के रूप में बाड़मेर से सोमवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले जसवंत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी तरफ से पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

You might also like

Comments are closed.