सुषमा पर कांग्रेसी दिग्गज आमने-सामने
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को मोदी से बेहतर बताया तो कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने दिग्गी राजा पर ही निशाना साध दिया।
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोलते हुए दिग्विजय ने मंगलवार को कहा, ‘सुषमा स्वराज की भाजपा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मान्यता है, लेकिन अब बीजेपी नहीं है, केवल मोदी ही है। सुषमा प्रधानमंत्री पद के लिए ज्यादा स्वीकार्य हैं।’ दिग्विजय के इस बयान पर करारा जवाब देते हुए सुषमा ने भी कहा कि दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहीं बेहतर उम्मीदवार हैं। कुछ दिन पहले भी दोनों नेता एक-दूसरे को बेहतर पीएम प्रत्याशी बता चुके हैं।
दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें कि कहीं विदिशा में फिर ऐन वक्त पर कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त न हो जाए। मध्य प्रदेश के विदिशा से सुषमा के सामने दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह चुनावी मैदान में हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में दिग्विजय के ही खास माने जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त हो गया था। इसकी वजह से सुषमा एकतरफा मुकाबले में 3.90 लाख वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं।
सत्यव्रत की चुटकी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा, मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही है। उन्हें यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ध्यान में लानी चाहिए। सुषमा की टिप्पणी के जवाब में दिग्विजय ने कहा, इसका मतलब स्वराज मानती हैं कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) दोबारा सत्ता में आ रहा है।
Comments are closed.