भारत आने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए अडवाइजरी
नई दिल्ली -अमेरिका ने विदेश दौरे पर जाने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी कर आगाह किया है कि भारत सहित दक्षिण एशियाई मुल्कों में विशेष तौर पर चौकस रहें। अमेरिकी अडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में आतंकवादी और उग्रवादी गतिविधियां चल रही हैं, जिससे अमेरिकी नागरिक भी प्रभावित हो सकते हैं। अडवाइजरी के मुताबिक, अमेरिका में प्रतिबंधित पश्चिम विरोधी आतंकवादी गुट हरकत उल जेहाद उल इस्लाम, हरकत-उल-मुजाहिदीन, इंडियन मुजाहिदीन, जैश-ए-मुहम्मद और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैबा सक्रिय हैं। जिन जगहों पर विदेशी और खासकर पश्चिमी पर्यटक जाते हैं वहां पर अक्सर आतंकवादियों ने हमले किए हैं। अमेरिकी प्रशासन को इस आशय की भी सूचना मिली है कि आतंकवादी गुट अमेरिकी भवनों और ठिकानों पर भी हमले कर सकते हैं।
Comments are closed.