तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आयोग कर्मियों को पीटा
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के माणिकचक में गुरुवार को चुनाव आयोग के दो कर्मियों की उस समय पिटाई कर दी गई जब वे तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाइक रैली की विडियोग्राफी कर रहे थे। चुनाव आयोग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारियों को अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घटना के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट गुरुवार शाम तक दाखिल करने को कहा है। आयोग के नियमों के तहत चुनाव प्रचार के दौरान बाइक रैली पर प्रतिबंध है। जिला चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के पहले विडियो फुटेज की जांच की जाएगी। आयोग के निदेशक धीरेन्द्र ओझा ने कोलकाता में बताया कि चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि चुनाव आयोग के कर्मियों का एक चार सदस्यीय दल रैली की विडियोग्राफी कर रहा था। जब यह माणिकचक के खयेरताला के निकट पहुंचा तो भीड़ में से कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और दो कर्मियों को पीट दिया। सूत्रों ने बताया कि बीडीओ घटना की जांच करेंगे। हाल में उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी की मौजूदगी में हुई एक बैठक में प. बंगाल के चुनाव अधिकारियों ने चुनावों के दौरान हिंसा का भय जताया था।
Comments are closed.