मोदी के मुकाबले कांग्रेस के अजय
नई दिल्ली – बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के मुकाबले वाराणसी में भारी भरकम उम्मीदवार उतारने का दावा करती रही कांग्रेस ने आखिरकार अपने स्थानीय विधायक अजय राय पर दांव लगाने का फैसला किया है। बनारस से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी मैदान में हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दलील दी कि जनभावनाओं को देखते हुए लोकल नेता को मौका दिया गया है। गौरतलब है कि अजय राय पांच बार विधायक रहे हैं। उनकी गिनती बनारस के दबंग भूमिहार नेताओं में होती है। वह पहले बीजेपी और एसपी में भी रह चुके हैं। अब कांग्रेस की रणनीति अजय राय के लिए अन्य सेक्युलर पार्टियों का समर्थन जुटाने की है। इसके लिए बीएसपी और एसपी से संपर्क किया जा सकता है।
‘आप’ प्रत्याशी का इनकार : सोनिया गांधी के मुकाबले रायबरेली में आम आदमी पार्टी की ओर से उतारे गए हाई कोर्ट के पूर्व जज फखरुद्दीन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पार्टी ने अब यहां स्थानीय सोशल वर्कर अर्चना श्रीवास्तव को उतारा है। (प्रस)
वड़ोदरा से कुलकर्णी : ‘आप’ ने वड़ोदरा में नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री के मुकाबले सुनील दिगंबर कुलकर्णी को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी से शुरुआती दिनों से जुड़े रहे कुलकर्णी मैकेनिकल इंजीनियर हैं। (
Comments are closed.