तीसरा चरणः वोटिंग में चंडीगढ़ रहा टॉप, दिल्ली, यूपी में रिकॉर्ड मतदान

Voters-ID-Card-nat1नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान हुआ। चंडीगढ़ में एक सीट के लिए हुए मतदान में रिकॉर्ड वोटिंग हुई। यहां 73.87% मतदान हुआ, जो पिछले लोकसभा चुनाव में हुए वोटिंग 64% से काफी अधिक है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी बंपर वोटिंग हुई। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में 68 फीसदी मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले यह 12 फीसदी ज्यादा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली में रिकॉर्डतोड़ 70.85 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं दिल्ली में इस बार 64 फीसदी मतदान हुआ जबकि पिछली बार यहां 51.85 फीसदी वोट पड़े थे।

छिट-पुट हिंसा और तनाव भी

कई इलाकों में मतदान प्रक्रिया के दौरान छिट-पुट हिंसा भी हुई। हरियाणा के हिसार में वोटिंग को लेकर दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मतदान केंद्र पर धांधली के आरोप को लेकर विरोधी दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर पत्थर बाजी की, जिसमें 10-12 लोग घायल हुए। वहीं, यूपी के गाजियाबाद में एक पोलिंग बूथ से कुछ ही दूरी पर मतदान को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई। बताया जाता है कि यहां भी दो पक्ष आपस में भिड़ गए और इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्‍यक्ति घायल हो गया। यूपी के ही बागपत में बीजेपी के उम्मीदवार सतपालसिंह के काफिले पर हमला हुआ।ओडिशा के मल्कानगिरि के चार पोलिंग बूथ पर आगजनी की घटना भी सामने आई। इन सभी घटनाओं के बाद भी मतदान पूरा हुआ।

किस जगहों पर, कितना हुआ मतदान?

– मध्यप्रदेश -55.98 फीसदी
– पश्चिमी यूपी -65 फीसदी
– केरल में 73.4 फीसदी
– जम्मू – 66.29
– बिहार- 55
– महाराष्ट्र- 54.13
– छत्तीसगढ़ में 52 फीसदी
– असम – 75.8

– दिल्ली में 65 फीसदी, पिछली बार – 51.85
– चंडीगढ़ में 69 फीसदी , पिछली बार – 66 फीसदी
– हरियाणा में 69 फीसदी , पिछली बार – 67

You might also like

Comments are closed.