चीन: कोयले की खदान में पानी भरने से 22 मजदूरों की मौत
बीजिंग। चीन के यूनान प्रांत में कोयले की खदान में फंसने से 22 मजदूरों को मौत हो गई है। सोमवार को अचानक बाढ़ आने से यह हादसा हुआ। किसी को भी बचाया नहीं जा सका। बचाव अधिकारी ने बताया कि क्यूजिंग शहर के क्यइलिन में स्थित शिहैजी कोल खदान में शनिवार को आधे से भी ज्यादा पानी पंप की मदद से निकाला चुका है।
बावजूद इसके कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मजदूर 1876 मीटर गहरी खदान फंस गए थे और पानी को स्तर 10 मीटर तक पहुंच चुका था। शनिवार को सुबह आठ बजे बचावकर्मियों ने 22 हजार क्यूबिक पानी गड्ढे से निकाला। खदान में पानी दस मीटर तक चढ़ गया था।
गौरतलब है कि सोमवार को बाढ़ के दौरान खदान में 26 लोग काम कर रहे थे। इनमें चार लोगों को उसी दिन बचा लियसा गया था। बाकी 22 लोग वहीं फंसे रह गए।
Comments are closed.