सिखों को देश के बड़े पदों पर देखना चाहते हैं ब्रिटिश प्रधानमंत्री
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पहली बार माना है कि ब्रिटेन में सैन्य प्रमुख और चीफ जस्टिस सिख व्यक्ति हो सकता है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास पर बैसाखी आयोजन की मेजबानी कर रहे कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन में सिख समुदाय काफी मेहनती है। वे और भी सिखों को संसद में आने के लिए आमंत्रित करते हैं।
उन्होंने कहा कि कई सिख सांसद बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने ब्रिटिश सिख पॉल उप्पल के बारे में कहा कि हमें उन पर गर्व है। कैमरन ने कहा कि उनकी इच्छा ब्रिटेन के कई शीर्ष पदों पर सिखों को देखने की है। इसमें सेना प्रमुख और चीफ जस्टिस का पद भी है।
कैमरन ने कहा कि ब्रिटिश सिख ब्रिटेन की अखंडता का सबसे अच्छा उदाहरण है। फिर चाहे वह आर्म्ड फोर्सेस में हों या फिर सरकारी मुलाजिम। बिजनेस से लेकर क्रिकेट फील्ड तक ब्रिटिश सिखों ने खुद को साबित किया है।
Comments are closed.