रिचमंड में पुलिस ने 20 हजार नकली क्रैडिट कार्ड पकड़े
वेंकूवर – रिचमंड के घर में से पकड़े नकली क्रेडिट कार्ड एवं वो मशीनरी जिस पर यह कार्ड तैयार किये जाते थे।
रिचमंड की रॉयल कैनेडियन मौटिड पुलिस इकाई को एक घर में छापा मारे जाने के दौरान 20 हजार क्रेडिट कार्ड उन नंबरों वाले मिले हैं, जिन के गुम हो जाने की रिपोर्ट है। पुलिस ने वहां से क्रेडिट कार्ड बनाने वाला सामान भी बरामद किया हौ, पर पुलिस के लिए एक बुझारत बनी हुई है कि गुम हुए कार्डों के नंबर दोषी के पास कैसे पहुंचे? वैसे पुलिस भी हैरान है कि कई सालों से किया जा रहा यह काम पुलिस की निगाह से कैसे बचा रहा।
कथित दोषी एल्कम चैम अपने विद्यार्थी वीजे के अवधि पूरी होने के बाद 10 वर्षों से नाजायज तौर पर यहां रह रहा था। जांच टीम का कहना है कि यह कार्ड कैनेडा एवं अमेरिकन राज्य वाशिंगटन में इस्तेमाल किये जाते थे।
Comments are closed.