कैनेडा ने रूस के डिप्लोमेट को देश छोड़ कर जाने के दिये हुक्म
ओटवा, कैनेडा द्वारा रूस के एक डिप्लोमेट को देश छोड़ कर चले जाने का हुक्म दिया गया है। मास्को द्वारा पूरबी यूक्रेन में एक बार फिर बेचेनी को हवा देने के लग रहे दोषों के मद्देनजर कैनेडा द्वारा यह कदम उठाया गया है। सूत्रों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि लेफ्टीनेंट करनल यूरी बेजलर, जो कि असिस्टेंट फौजी सहायक है, को कैनेडा छोड़ के जाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। पिछले दिनों यूक्रेन से क्रिमिया को अलग करने वाले रूस एवं कैनेडा द्वारा फिर से दोष लगाया हा रहा है कि वे फिर से पुरब य्रक्रेन में रूस पक्षीय जज्बातों को हवा दे रहा है। यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रूस पक्षीय कार्यकर्ताओं ने डॉनेत्सक में हमारी सरकारी इमारतें अपने कब्जे में कर ली हैं और ऐलान किया है कि वे यूक्रेन से अलग होना चाहते हैं। रूस पक्षीय कार्यकर्ता खरकिव में भी सरकारी एवं मीडियर इमारतों पर नियंत्रण कर चुके हैं। इस क्षेत्र में हजारों रूसी सेनिक भी तैनात किये जा चुके हैं। विदेश मंत्री जॉहन बेअर्ड ने एक ब्यान जारी करके कहा कि यूक्रेन के खरकिव, डॉनत्सक और लुहांसक क्षेत्रों में बेचैनी बढ़ाने एवं भडक़ीले ख्यालात को हवा देने वालों की कैनेडा द्वारा सख्त आलोचना की जाती है।
Comments are closed.