प्रधान मंत्री बनने की सूरत में प्रस्तावित फेयर इलेक्शन एक्ट को खत्म कर देंगे : टरूडो

downloadओटवा , लिबरल नेता जस्टिन टरूडो का कहना है कि अगर वे प्रधान मंत्री बनते हैं तो वे प्रस्तावित फेयर इलेक्शन एक्ट को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित बिल आम लोगों एवं कैनेडा के लिए अच्छा नहीं है। टरूडो ने यह ब्यान लिबरलों की पार्लीमेंट हिल पर हुई मीटिंग के संबंध में दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल के कारण बड़ी संख्या में कैनेडियंस 2015 में होने वाले चुनावों के दौरान वोटिंग नहीं कर सकेंगे। इस बिल का एक और विवादग्रस्त हिस्सा है गारंटर्स का खात्मा। इस बारे में कैनेडा के चीफ इलेक्टोरल अधिकारी मार्क मेयर्ड के अनुमान मुताबिक कम से कम 100,000 कैनेडियन वोट के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। गारंटर लाने से उन लोगों को वोट डालने का अधिकार मिलता है जो अपनी सही पहचान या पते आदि को सही नहीं साबित कर सकते और वे अपने साथ गारंटी देने के लिए किसी को ले कर आते हैं। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार इस वाउचिंग सिस्टम के खत्म होने से कुछ विद्यार्थियों, सीनियर सिटीजंस, ऐबोरिजनल, अंगहीन एवं कम आय वाले कैनेडियनों को वोट डालने के अधिकार से वंचित रहना होगा।

You might also like

Comments are closed.