पिटर मैकेय द्वारा जल्द ही वेश्वागमनी संबंधी नया कानून लाने का वादा

608620-peter-mackayओटवा, न्याय मंत्री पिटर मैकेय ने कहा कि इस बहार तक वे वेश्वागमनी संबंधी नया कानून पेश करेंगे जो उन लाचार एवं मासूम महिलाओं कर मदद के लिए होगा जिन को जिस्मफिरोशी के धंधे में जबरदस्ती धकेला जाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वेश्वागमनी के इस धंधे से किसी हिंसा एवं दूसरी ओर लाचारी जुड़ी हुई है। वेश्वाएं भी असल में हालात का शिकार ही होती हैं। नेश्नल विक्टिम्स ऑफ क्राइम अवेयर्नेस वीक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते मैकेय ने कहा कि हम कमजोरों की मदद करने एवं उनकी हिफाजत करने के लिए भी इस तरह का कानून लाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि कैनेडा की हाईकोर्ट द्वारा दिसंबर में वेश्वागमनी संबंधी तीन कानून रद्द कर दिये थे और फैडरल सरकार इस संबंधी नया कानून लाने के लिए एक साल का समय दिया था। तब से ही डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने जनता से इस संबंधी ऑनलाईन सलाह मश्वरा भी शुरू किया हुआ है। यहां तक कि कैनेडियन पुलिस से भी राये ली जा रही है।

You might also like

Comments are closed.