वाड्रा परिवार को कानून से डरने की जरूरत: जेटली

नई दिल्ली। भाजपा के अमृतसर से प्रत्याशी अरुण जेटली ने प्रियंका गांधी के उस बयान पर तीखी टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने भाजपा को डर से बौखलाए चूहे बताया था। उनके इस बयान पर ब्लॉग करते हुए जेटली ने कहा है कि प्रियंका ने अपनी भाषा से राजनीतिक संवाद का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने लिखा है कि वाड्रा परिवार को कानून से डरने की आवश्यकता है।

जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि प्रियंका ने भाजपा की तुलना बौखलाए चूहों से की है। इस बयान से उन्होंने राजनीतिक संवाद की गुणवत्ता को गिरा दिया है। यदि मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरे प्रतिद्वंद्वियों को चूहा कहता है तो तो मुझे निश्चित ही चिंता होगी।

जेटली ने कहा कि वाड्रा परिवार सही है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल कानून से डरना चाहिए। भले ही वाड्रा परिवार कितना भी उंचा हो, लेकिन कानून हमेशा उनसे उपर है। कानून किसी को नहीं बख्शता, फिर भले ही वह अमीर हो, प्रसिद्ध हो या संबंधी हो।

गौरतलब है कि प्रियंका ने कल कहा था भाजपा बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रही है। मैं जानती हूं कि वे अपने झूठ का सिलसिला दोहराएंगे। इसमें कुछ नया कुछ नहीं है लेकिन वे जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। मैं किसी से नहीं डरती और नकारात्मक, विनाशक तथा शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी।

You might also like

Comments are closed.