लखनऊ में रामदेव के कार्यक्रमों पर रोक
नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। मुकदमे दर्ज होने के बाद लखनऊ प्रशासन ने 16 मई तक जिले में उनके सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, कांग्रेस ने जहां उनकी गिरफ्तारी की तो राजग में शामिल आरपीआइ नेता रामदास अठावले ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। योग शिविर के लिए अहमदाबाद पहुंचे रामदेव ने एक बार फिर अपने बयान पर खेद जताते हुए सफाई पेश की है।
दलितों के घर जाकर हनीमून मनाने के बयान पर शनिवार को रामदेव के खिलाफ लखनऊ और सोनभद्र में मुकदमे दर्ज किए गए थे। गुजरात के अहमदाबाद में एक एनजीओ ने दलित समुदाय के अपमान को लेकर एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें रामदेव पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अंबेडकर कारवां नामक एनजीओ की शिकायत पर गत रात्रि गोमतीपुर थाने में रामदेव के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर को लखनऊ महानगर पुलिस थाने को भेज दिया गया। लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामदेव के सभी कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे पहले जिला प्रशासन ने उनसे योग कार्यक्रम की बाबत हलफनामा लिया था। इसमें कहा गया था कि योग कार्यक्रम में ऐसी किसी तरह की टिप्पणी नहीं की जाएगी, जिससे किसी धर्म अथवा समुदाय के लोग आहत हों। इसके बावजूद उन्होंने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उधर, दिल्ली में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि रामदेव ने दलितों का अपमान किया है। यह माफी के लायक नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता नीम अफजल ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रामदेव को जेल भेजा जाना चाहिए।
आयोग ने बाबा की गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ाया
चंडीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले में दो दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। आयोग के सदस्य कांग्रेस नेता चौ. ईश्वर सिंह ने कहा कि उप्र के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को रामदेव की गिरफ्तारी कर स्टेटस रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
‘मैंने कभी दलितों का अपमान नहीं किया है। राजनीतिक पार्टियां उस शब्द (हनीमून) का गलत अर्थ निकालकर दलितों का अपमान कर रही हैं।’ -योगगुरु रामदेव
Comments are closed.