भाजपा ने फोड़ा ‘दामाद श्री’ बम, लगाया जमीन घोटाले का आरोप

27_04_2014-27cnt11नई दिल्ली –  गुजरात मॉडल को लेकर नरेंद्र मोदी पर गांधी परिवार के हमले के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए ‘दामाद श्री’ बम फोड़ा है। पार्टी ने वीडियो और बुकलेट जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि राजस्थान तथा हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकारों ने वाड्रा को सस्ती जमीन खरीदने और घोटाला करने में मदद की है। भाजपा ने कहा कि गांधी परिवार के दबाव, प्रभाव और प्रोत्साहन के बाद इन सरकारों ने वाड्रा को फायदा पहुंचाया। भाजपा ने इस जमीन घोटाले को विकास का राबर्ट वाड्रा मॉडल करार दिया है।

भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग की शुरुआत प्रियंका गांधी के एक बयान से हुई। प्रियंका ने मोदी पर निशाना साधते हुए रायबरेली में कहा कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि बड़ा दिल और नैतिक बल चाहिए। पिछले कुछ दिनों से मोदी पर गांधी परिवार की तरफ से हो रहे हमले को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने यह भी कहा कि देश चलाने के लिए हमें ऐसा साम‌र्थ्य चाहिए जो देश की संस्कृति बचाने के लिए अपनी जिंदगी बलिदान कर सके।

इसके जवाब में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म और ‘दामादश्री’ नामक बुकलेट जारी कर प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया। प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग बड़े दिल की बात करते हैं। आखिर किसका इतना बड़ा दिल है कि जिससे राबर्ट वाड्रा ने थोड़े वक्त में ही एक लाख रुपये के निवेश से अपना इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया।

प्रसाद ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने ही राबर्ट वाड्रा को यह साम्राज्य खड़ा करने में मदद की है। प्रसाद ने कहा कि तत्कालीन राजस्थान और हरियाणा सरकार ने गांधी परिवार के दबाव, प्रभाव और प्रोत्साहन से वाड्रा को जमीन हासिल करने में मदद की। प्रसाद ने इस वीडियो क्लिप और बुकलेट के जरिये सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर एक के बाद एक कई सवाल भी दागे। उन्होंने कहा कि वाड्रा ने जमीन सौदों में कई कानूनों का उल्लंघन किया है। प्रियंका से पहले राहुल और सोनिया भी गुजरात मॉडल पर सवाल उठा चुके हैं।

भाजपा के हमले से तिलमिलाई प्रियंका ने कहा कि भाजपा झूठ को दोहरा रही है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के हमलों से नहीं डरेंगी।

You might also like

Comments are closed.