यूक्रेन में अस्थिरता रोकने के लिए रूस को संदेश देना जरूरी: ओबामा

4766_obamaकुआलालंपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रूस को यूक्रेन में अस्थिरता रोकने के लिये यह संदेश देना जरूरी है कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूरोपीय देश रूस पर नये प्रतिबंध लगाने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। मलेशिया की यात्रा पर पहुंचे ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर अमेरिका और उसके सहयोगी देश मिलकर विचार करेंगे कि इस दिशा में किस तरह आगे बढ़ा जाए।

उन्होंने कहा कि हम अब मजबूत स्थिति में होंगे, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह दिखेगा कि पूरी दुनिया इस मसले पर एकजुट है। अमेरिका और यूरोप एकजुट हैं और यह सिर्फ अमेरिका-रूस का आपसी संघर्ष नहीं है।

ओबामा ने कहा कि रूस ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए रूस समर्थक अलगाववादियों से अंतरराष्ट्रीय समझौते का पालन कराने के लिये किसी प्रकार की कोशिश नहीं की है।

You might also like

Comments are closed.