अमांडा टोड मामले में डच व्यक्ति गिरफ्तार
कोकिलताम- ब्रिटिश कोलंबिया की टीनेजर अमांडा टोड के ऑनलाइन बुलिंग मामले में डच के एक व्यक्ति को बच्चों से संबंधित अशलील साहित्य रखने और उनके साथ जबर्दस्ती करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमांडा टोड ने 2012 में आत्महत्या कर ली थी। कोकिलताम की आरसीएमपी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि 35 वर्षीय डच नागरिक को जनवरी में नीदरलैंड से गिरफ्तार किया गया था। उस पर जबर्दस्ती, इंटरनेट पर बच्चों को लुभाने, तंग करने और बच्चों से संबंधित लचर साहित्य रखने के दोष हैं। 15 वर्षीय टोड अक्टूबर 2012 में अपने घर में मृतक पाई गई थी। उसने क्लैसकार्डज द्वारा पहले यूट्यूब वीडियो पर अपनी कहानी बताई कि किसी तरह उसको ऑनलाइन प्रेशान और बुलिंग का शिकार होना पड़ा और इस कारण वह पूरी तरह टूट चुकी है। अमांडा की मां कैरल टोड ने बताया कि उसको इस बात से बहुत राहत मिली है कि इस संबंध में एक व्य1ित को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह इस दिन का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। टोड को ऑनलाइन तंग करने वाले व्यक्ति की पहचान जाहिर करने से आरसीएमपी ने फिलहाल इनकार किया है। इसलिए कारण यह बताया जा रहा है कि यह मामला अभी डच अदालत में है।
Comments are closed.