समिद्रमैन भी मैरीजुआना उत्पादक बनने के लिए मैदान में उतरे
टोरंटो – पूर्व प्रोविंशियल सेहत मंत्री जॉर्ज समिद्रमैन की ओर से लाइसेंसशुदा मेडिकल मैरीजुअना उत्पादक बनने के लिए जोर लगाया जा रहा है। पूर्व राजनीतिज्ञ, जिन्होंने 2010 में टोरंटो के म्यूनिसिपल चुनाव भी लड़े थे, ने सेवामुक्त हो चुके डिप्टी पुलिस अध्यक्ष किम डैरी और जीटीए के फार्मासिस्ट के साथ मिल कर इस ओर निवेश करने का फैसला किया है। समिद्रमैन ने बताया कि उनकी ओर से जीटीए में एक जमीन ली गई है और वह मैरीजुआना का कानूनी तौर पर उत्पादन करने के लिए लाइसेंस हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं और उनको इस काम में सफल होने की भी पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यह तो स्पष्ट ही है कि कुछ मरीजों को मैरीजुआना काफी राहत पहुंचाती है। एक अंदाजे के अनुसार कनाडा में मैरीजुआना रखने के इजाजत 37 हजार लोगों को ही है। उन्होंने बताया कि यह भी एक कारोबार है और इसमें काफी मुनाफा है।
Comments are closed.