नहीं रहे पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री हर्ब ग्रे
ओटवा- पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री और कैनेडा के सबसे ज्यादा समय के लिए रहे संसद मैंबरों में से एक हर्ब ग्रे का बीते दिनीं निधन हो गया। वह 82 साल के थे। फेडरल लिबरल पार्टी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि हर्ब ने ओटवा के अस्पताल में आखिरी सांस लिए। लिबरल नेता जस्टिन टरुडो ने कहा कि हर्ब लोकप्रिय नेता थे और उन्होंने अपनी जिंदगी का कीमती समय पार्टी को दे दिया। प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कि वह बहुत ही नेक दिल इनसान थे और उन्होंने पूरी लगन के साथ देश की सेवा की। ग्रे ने फेडरल राजनीति में करीब चार दशक का समय बिताया। उन्होंने विपक्ष के नेता की तौर पर जॉन डिफेनबेकर के समय में अपने राजनीति करीयर की शुरूआत की और नवंबर 2000 में जीन कैचियन की अगुआई वाली लिबरल बहुसंख्यक सरकार के समय भी वह मौजूद थे। ग्रे के परिवार में उनकी पत्नी सैरन सोल्जबर्ग, दो बच्चे जोनाथन और एजिलाबेथ और आठ पौते-पौतियां और नाते-नातियां हैं।
Comments are closed.