यौन शोषण के मामले में गोर्डन स्टकल्ज दोषी करार

टोरंटो- मेपल लीफ गार्डनज यौन शोषण के मामले में गोर्डन स्टकल्ज को दोषी करार दिया गया है। उस पर 18 व्यक्तियों को अपना शिकार बनाने का दोष लगाया गया है। यह सारे अपराध कई दशक पहले हुए थे। क्राउन अटार्नी केली बीले ने बताया कि स्टकल्ज पर लगे दोषों में यौन शोषण करना आदि मुख्य हैं। उस पर 1977 में 24 लड़कियों को अपना शिकार बनाने का दोष लगाया गया था। यह मामला उस समय का है जब 1969 और 1988 के बीच में मेपल लीफ गार्डनल में सह अध्यापक होता था, लेकिन यह मामला उस समय सामने आया जब कई दशकों पहले के इस मामले में स्टकल्ज के खिलाफ नए मामले दर्ज किए गए। टोरंटो के यॉर्क रीजनल पुलिस की ओर से अलग-अलग तौर पर जांचे जा रहे मामलों को इकट्ठा कर दिया गया।

You might also like

Comments are closed.