ओंटारियो लिबरल सरकार टूटने के किनारे?

* मई के बजट सैशन में एन.डी.पी. की ओर से सहयोग न मिलने की उम्मीद

ब्रैंपटन- प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंटारिया की लिबरल सरकार को एन.डी.पी. से सहयोग न मिलने के कारण टूटने का सामना करना पड़ सकता है। एन.डी.पी. लीडर एंड्रिया हॉर्वथ ने अपनी पार्टी के अहम सदस्यों के साथ विचार करने के बाद लिबरल सरकार को हिमायत न देने का फैसला लगभग कर लिया है। उनके अनुसार उन्होंने यह फैसला लिबरल सरकार की ओर से 24 कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क ड्राइवरों से सबूत मिटाने के आपराधिक कार्य के कारण किया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन हालातों में यदि एन.डी.पी. राज्य का बजट पास करवाने के लिए लिबरल सरकार का साथ देती है तो उसको पीसी पार्टी की सख्त आलोचना का सामना करना पड़ सकता है जिससे बचने के लिए वह हर संभव कोशिश करेगी।
इसके साथ ही एन.डी.पी. ने नियाग्रा फाल्स, लंदन वेस्ट, विंडसर, किचनर वाटरलू, एसै1स आदि सीटों की बाई-इलैक्शनों में अच्छा प्रदर्शन किया है जिस कारण वह अपने वाले चुनाव में ओर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रखती है। उल्लेखनीय है कि एन.डी.पी. के सहयोग से ही पिछले दो साल से लिबरल सरकार चलती आ रही है और मई के पहले हफ्ते आने वाला उसका तीसरा बजट है। हाल ही में प्रीमियर के दफ्तर के कंप्यूटरों से कीमती डाटा चोरी होने का मामला चर्चा में आया था और मौजूदा प्रीमियर कैथलीन विन का इसके बारे कहना है कि यह उनके इस पद पर आने से पहले की घटना है और वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। इस संबंधी विरोधी नेता टिम हुडक ने उनको कानूनी नोटिस भी भेजा है। आने वाले दिन ओंटारिया प्रोविंसियल राजनीति के लिए बहुत दिलचस्प होने की उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed.