गैर-वाजिब खर्चों के कारण ओंटारियो की आर्थिक हालत बिगड़ी – टिम हुडक

ब्रैंपटन- ओंटारियो की लिबरल सरकार की ओर से किए जा रहे गैर-वाजिब खर्चांे के कारण ही ओंटारिया की आर्थिक हालत बिगड़ी है और इसमें सुधार के लिए जरूरी है कि गैर जरूरी खर्चे कम किए जाएं। यह विचार पीसी नेता टीम हुडक ने ब्रैंपटन बिजनेस सेंटर में हुए एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रगट किए। टिम हुडक ने कहा कि लिबरल सरकार ने पिछले समय के दौरान सीटें जीतने के लिए ओकविल और मिसीगागा में गैस प्लांट रद्द किए थे जिनके कारण ओंटारियो वासियों को एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान सहना पड़ा था।
जब टिम हुडक को पूछा गया कि प्रॉपर्टी टैक्स क्यों बढ़ाए जाते हैं, जो कम होने चाहिए, तो उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स का बड़ा भाग सिटी कर्मचारियों के वेतन में चला जाता है। पीसी पार्टी सरकारी कर्मचारियों की वेतन फ्रीज करना चाही है जबकि लिबरल और एन.डी.पी. ऐसा कदम उठाने के खिलाफ है, जिस कारण ओंटारियो वारियों को आर्थिक भार उठाना पड़ता है और नौकरियां कम होती हैं।
इस सम्मेलन में पीसी उम्मीदवार हरजीत जसवाल, रणदीप संधू, अमरजीत गिल्ल और पैम हुंदल मौजूद थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

You might also like

Comments are closed.