प्रधानमंत्री निवास पर पहुंची पैरामेडिकल टीम

* 18 वर्षीय लडक़ी को शराबी हालत में ले जाया गया अस्पताल

ओटवा – आरसीएमपी ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री सटीफन हार्पर निवास से फोन आने पर एक पैरामेडिकल टीम पहुंची थी और मीडिया रिपोर्टांे के अनुसार पैरामेडिकल टीम की ओर से 18 वर्षीय लडक़ी को शराबी हालत में अस्पताल ले जाया गया था। आरसीएमपी के प्रवक्ता लूसी शॉरी ने कहा कि प्रधानमंत्री निवास से फोन आया था, लेकिन यह मेडिकल फोन था, न कि पुलिस फोन। क्यूबिक रेडियो के अनुसार इमरजेंसी फोन के दौरान 18 वर्षीय लडक़ी को शराबी हालत में अस्पताल ले जाया गया था।
ओटवा पैरामेडिकल सर्विस के जेजी ट्रोटियर ने स्पष्ट किया कि पैरामेडिकल टीम एक मरीज को अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन इस मरीज के बारे में ओर जानकारी देने से इनकार किया है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार्पर के पुत्र बिन ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था, जिस दौरान शराब पीकर बेहोश होने की घटना हुई हो सकती है।
याद रहे कि ओंटारियो में शराब पीने के लिए कानूनी उम्र 19 साल है जबकि मीडिया स्रोतों के अनुसार शराबी हुई लडक़ी की उमर 18 साल बताई जा रही है।

 

You might also like

Comments are closed.