कनाडा में गैस की कीमतों भारी वृद्धि
* मोंट्रियल में एक ही दिन में 9 सैंट महंगी हुई गैस
कनाडा के सभी लोग लंबी सर्दी के बाद गरम मौसम का शादी की तरह इंतजार करने लगते हैं। गर्मी के मौसम चाहे अभी कनाडा में नहीं आई लेकिन गैस की कीमतें जरूर महंगी हो गई हैं। हर जगह इसकी जरूरत है। कोई ही परिवार होगा जिसे इसकी जरूरत नहीं होगी। गर्मी के मौसम में तो इसकी ज्यादा जरूरत होती है। मोंट्रियल और आसपास के क्षेत्रों में गैस की कीमत एक ही दिन में 9 सेंट प्रति लीटर बढक़र 1.53 डॉलर हो गई है। सिर्फ मोंट्रियल में ही नहीं बल्कि पूरे कनाडा के पंपों पर गैस की कीमत बढ़ रही है। मोंट्रियल में यह कीमत दो साल बादल बढ़ी है। कनाडा भर में औसत कीमत प्रति लीटर 1.375 डॉलर नोट की गई है। इसमें वृद्धि का एक कारण वेस्ट टैक्सस जहां उत्तरी अमेरिका का कच्चे तेल का बड़ा भंडार है, में बढ़ी कच्चे तेल की कीमतें भी हैं। इसके लिए कुछ तकनीकी कारण हैं, जिनमें से एक है गुल्प कोस्ट पाइपलाइन जो कशिंग, ओकलाहोम और टैक्सास रिफायनरी के बीच में चलनी है, का अभी तक शुरू न होना भी है। नोवा सकोशिया में इस विभाग की उपाध्यक्ष पेट्रीशिया मोहर का कहना है कि इसका दूसरा बड़ा कारण यूक्रेन और रूस में चल रही ठंडी जंग भी है। एक ओर विश्लेषक का यह भी कहना है कि कनाडा में महंगी कीमतों का एक कारण कनाडियन डॉलर की अमेरिकी डॉलर की तुलना में कम कीमत भी है। टोरंटो में गैस की कीमत 138.9 सेंट प्रति लीटर देखी जा सकती है। इसका एक दो दिनों में 1.40 डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है। आने वाले दिनों में गैस की कीमत पिछले तीन वर्षांे का रिकॉर्ड तोडऩे की ओर अग्रसर है।
Comments are closed.