छापेमारी में जब्त करोड़ों का सोना ले उड़े चोर
नई दिल्ली , आइटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय से सटे व्यापार एवं कर विभाग के कार्यालय से करोड़ों रुपये मूल्य का सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। विभाग के कमिश्नर की शिकायत पर आइपी एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मध्य जिला पुलिस की कई टीमें व क्राइम ब्रांच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।
13 मंजिली यह इमारत व्यापार एवं कर विभाग की ही है। बताया जाता है कि करीब तीन महीने पहले विभाग ने किसी जगह छापेमारी कर करोड़ों रुपये मूल्य का सोना जब्त किया था। सोना एक बड़े कार्टन में 13वीं मंजिल पर एक कमरे में रखा हुआ था और इसके ऊपर बोरी लपेटी हुई थी। 9 मई की रात बदमाशों ने 13वीं मंजिल पर पहुंचकर मेन गेट का ताला तोड़ दिया। बदमाशों ने नकली चाबी से कमरे का ताला खोलकर कार्टन तोड़ लिया और करोड़ों रुपये मूल्य का सोना उड़ा लिया। 10 मई की सुबह सात बजे सफाई कर्मचारी ने सुरक्षा गार्डो को घटना की जानकारी दी। सुरक्षा गार्डो ने सुपरवाइजर व विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कमिश्नर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने 9 मई की रात ड्यूटी पर तैनात रहे सात निजी सुरक्षा गार्डो को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। विभाग में सुरक्षा का काम अल्फा एक्स सिक्योरिटी कंपनी के पास है और इसका कार्यालय बुद्ध विहार, रोहिणी में है।
विभागीय कर्मचारी का हो सकता है हाथ : पुलिस व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि निश्चित तौर पर विभाग के ही किसी कर्मचारी का घटना में हाथ है। कमरे से एक तौलिया मिला है। ऐसा लगता है कि वारदात में तौलिये का इस्तेमाल किया गया ताकि पुलिस को फिंगरप्रिंट न मिलें। आशंका है कि बदमाशों को कार्यालय के बारे में अच्छी जानकारी थी और उन्होंने पहले कई बार रेकी की। सात सुरक्षा गार्ड के होते हुए भी वारदात होने को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है।
नहीं हैं पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे : व्यापार एवं कर विभाग कार्यालय में मात्र दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक कैमरा भूतल पर सीढ़ी के पास लगा है, जो मेन गेट से विभाग के परिसर में आने वालों पर नजर रखता है और दूसरा भूतल पर ही सीढि़यों के ऊपर की ओर लगा है। अगर सभी मंजिल पर कैमरे होते तो बदमाशों की तस्वीर कैद हो सकती थी। माना जा रहा है कि परिसर में आने वाले मेन गेट के रात को बंद होने के कारण और वहां गार्डो की तैनाती होने के कारण बदमाशों ने इस रास्ते से प्रवेश नहीं किया होगा। बल्कि वे पार्किंग की तरफ से कम ऊंचाई वाली दीवार फांदकर अंदर घुसे होंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जब्त कर इनकी जांच कर रही है।
Comments are closed.