गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं: आइटी विभाग

नागपुर। आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। दिल्ली के आरटीआइ कार्यकर्ता सुमित दलाल के आवेदन के जवाब में आयकर निदेशालय [जांच] नागपुर ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि इस निदेशालय में नितिन गडकरी के खिलाफ फिलहाल कोई पूछताछ या जांच लंबित नहीं है। भाजपा सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए आरोप आधारहीन और राजनीति से प्रेरित थे। उन पर जनवरी, 2013 में उस समय भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जब वह लगातार दूसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने वाले थे। उस समय वह दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन की तैयारी कर रहे थे जब उनकी पूर्ति ग्रुप की कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे पड़े। इसके चलते उन्हें अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी।

उस घटना के समय से ही गडकरी लगातार सार्वजनिक तौर पर कहते आ रहे हैं कि उनकी छवि खराब करने की साजिश के तहत यह दुर्भावनापूर्ण और कुटिल अभियान चलाया गया था। दलाल ने आरटीआइ अधिनियम के तहत गडकरी के खिलाफ लंबित आयकर मामलों की जानकारी मांगी थी।

You might also like

Comments are closed.