यूपी: छठे चरण में 54 फीसद मतदान के साथ चुनाव सम्पन्न
लखनऊ। लोकसभा की 18 सीटों पर सोमवार को मतदान के साथ चुनाव सम्पन्न हो गया। इन सीटों पर लगभग 3.16 करोड़ मतदाताओं ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी , सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल सहित 328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया। जिनमें 12 महिलाएं और दो अन्य उम्मीदवार हैं। इस चरण में 54.24 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
महराजगंज में सर्वाधिक 59.54 फीसद और बांसगांव में सबसे कम 50.60 फीसद मतदान हुआ। चुनाव वाली सीटों की मौजूदा दलीय स्थिति पर नजर डालें तो बसपा की पांच घोसी , लालगंज, देवरिया, सलेमपुर और जौनपुर हैं। सपा की छह जिनमें बलिया, चंदौली, मिर्जापुर, मछलीशहर, राबर्टसगंज और गाजीपुर हैं। भाजपा के पास चार सीटों में गोरखपुर, आजमगढ़, बांसगांव और वाराणसी हैं।
कांग्रेस को तीन सीटें महराजगंज, कुशीनगर और डुमरियागंज हासिल हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त और पर्याप्त केन्द्रीय बलों की तैनाती की रही। सर्वाधिक 42 उम्मीदवार वाराणसी में और सबसे कम 12 बासगांव में थे। सर्वाधिक मतदाता गोरखपुर (19.03 लाख )तथा सबसे कम राबर्टसगंज (16.38 लाख) में हैं। छठे चरण में मतदेय स्थलों की संख्या 31483 रही जिनमें 7228 क्रिटिकल के तौर पर चिह्नित थे।
प्रमुख प्रत्याशियों में पडरौना में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन.सिंह,देवरिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, गोरखपुर में महंत योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जगदंबिका पाल, मिर्जापुर में अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल, जौनपुर से उद्यान मंत्री पारसनाथ यादव और कांग्रेस उम्मीदवार एवं भोजपुरी के सिने अभिनेता रवि किशन शामिल रहे।
कौमी एकता दल के टिकट पर अंसारी बंधु (बलिया से अफजाल अंसारी और घोसी से मुख्तार अंसारी), जौनपुर से निर्दल प्रत्याशी सांसद धनंजय सिंह तथा जेल में बंद पूर्व बसपा नेता बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी और गाजीपुर से सपा प्रत्याशी शिव कन्या रहीं।
यूपी में छठे चरण का मत प्रतिशत
गोरखपुर- 53.89 फीसद
बासंगांव – 50.60 फीसद
देवरिया- 53.30 फीसद
कुशीनगर – 55.20 फीसद
महराजगंज – 59.54 फीसद
डुमरियागंज – 53.00 फीसद
सलेमपुर – 43.15 फीसद
वाराणसी – 55.22 फीसद
चंदौली – 57.24 फीसद
राबटर्सगंज – 54.00फीसद
बलिया – 53.94 फीसद
सलेमपुर – 51.80 फीसद
घोसी – 53.92 फीसद
आजमगढ – 55.40 फीसद
लालगंज – 56.00 फीसद
जौनपुर- 52.80 फीसद
मछलीशहर- 52.22 फीसद
गाजीपुर- 54.60 फीसद
मीरजापुर – 53.64 फीसद
Comments are closed.