चुनावों में पीएम की गैरहाजिरी पर उठाया सवाल
नई दिल्ली। लोकसभा के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को समाप्त हो गया, लेकिन कांग्रेस, भाजपा के बीच कायम तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। भाजपा ने चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की गैरहाजिरी को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि चुनावों में संप्रग सरकार के जनता से कटे होने की बात पुष्ट हो गई। सरकार के मुखिया मनमोहन सिंह जहां पूरे चुनावी परिदृश्य से गायब रहे, वहीं उनके वरिष्ठ मंत्री जनसभा करने की बजाय प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के पीएम उम्मीदवार को कोसते रहे। बकौल जेटली, ‘चुनावी फायदे के लिए तैयार किए खाद्य सुरक्षा और आरटीआइ जैसे लोकलुभावन मुद्दे कांग्रेस के किसी काम नहीं आए।’
भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग के जरिये कांग्रेस की जमकर खबर ली है। उनका कहना था, ‘कांग्रेस के लिए चुनाव अच्छे नहीं रहे। उसका कोई दांव काम नहीं आया। चुनावों से पीएम गायब रहे और सरकार के वरिष्ठ मंत्री केवल प्रेस कांफ्रेंस में ही मोदी के खिलाफ जहर उगलते रहे।’
अपने ब्लॉग में वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने चुनाव आयोग पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का सबसे खराब पहलू यह रहा कि पूरे अभियान के दौरान विरोधियों को धमकाया जाता रहा और बंगाल व उप्र के कई हिस्सों में बूथ कैप्चरिंग हुई। जेटली ने उम्मीद जताई कि भविष्य में आयोग इस तरह की प्रवृत्तियों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सक्षम कदम उठाएगा। ब्लॉग में उन्होंने मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। जेटली के अनुसार मोदी की रैलियों में जुटी भारी भीड़ ने चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में किया।
Comments are closed.