दक्षिण कोरिया के बयान से उत्तर कोरिया तिलमिलाया, कहा -‘देंगे कड़ा जवाब’
सिओल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गई। सोमवार को दक्षिण कोरिया के अधिकारी द्वारा दिए गए एक बयान पर उत्तर कोरिया तिलमिलाया गया है। दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम-मिन-सिओक ने सोमवार को प्रेस से बात करते हुए कहा था, “उत्तर कोरिया असल में कोई देश ही नहीं है, वो तो केवल एक व्यक्ति के हित के लिए बना है जहां ना तो मानवाधिकार है ना ही लोगों की स्वतंत्रता।“ अपने बयान में सिओक ने सीधे-सीधे उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन पर निशाना साधा।
उत्तर कोरिया ने अपनी सरकारी वेबसाइट के माध्यम से दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी थी। सरकारी वेबसाइट ने किम के हवाले से लिखा, “हम इस पागल कुत्ते के भौंकने पर शांत नहीं बैठेंगे। किम-मिन-सिओक को अपने मूर्खतापूर्ण बयान के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।“
उत्तर कोरिया लगातार दक्षिण कोरिया और अमेरिकी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता रहा है। हाल ही में प्योंगयांग मीडिया ने दक्षिण कोरिया के राष्टपति पार्क गुन-हे को वेश्या और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दलाल कहा था।
Comments are closed.