नाइजीरिया: लड़कियों को ढूंढने के लिए अमेरिका ने भेजे खुफिया विमान

वाशिंगटन। आतंकवादी संगठन बोको हरम द्वारा किडनैप की गई 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। किडनैप की गई लड़कियों का पता लगाने के लिए अमेरिका ने खुफिया निगरानी वाले विमान तैनात किए हैं।
अमेरिकी प्रशासन के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, नाइजीरियाई सरकार को वहां की सैटेलाइट तस्वीरें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कल कहा था कि उनका देश नाइजीरियाई सरकार और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर छात्राओं को ढूंढने के लिए अभियान चलाने में मदद करेगा।
गौरतलब है कि नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी प्रांत बोर्नो के चिबुक से 14 अप्रैल को बोको हराम द्वारा अपहरण किए गए 200 से ज्यादा छात्राओं की ढूंढने के लिए अमेरिका ने सेना और विशेषज्ञों की टीम भी भेजी है।
You might also like

Comments are closed.