नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में जदयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। हालांकि उन्होंने राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की शिफारिश नहीं की।
इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वह जनता के पास अपने काम को लेकर गए थे, लेकिन उन्हें सम्मानजनक समर्थन नहीं मिला जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज ही उनका मंत्रीपरिषद भी मननीय राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप देगा।
इससे पहले लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बिहार जदयू में घमासान मच गया है। गौरतलब है कि पिछले लोस चुनाव में 22 सीटें पर जीत दर्ज करने वाली जदयू को इस बार कुल दो सीट ही हासिल हो सकी। चुनाव नतीजों के आहत लोगों ने हार का पूरा ठिकरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फोड़ना शुरू कर दिया था। इसी कड़ी में नीतीश ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
Comments are closed.