ट्रेन में पांच साल तक के बच्चों को मिलेगा मुफ्त खाना

आगरा, ट्रेन के सफर में अब रेलवे बच्चों की मेहमाननवाजी करेगा। बच्चों को ट्रेनों में मुफ्त खाना मिलेगा। बस रिवर्जेशन फॉर्म में बच्चे के बारे में डिटेल जानकारी देनी होगी। साथ ही खाने में आप क्या देना चाहते हैं, इसकी जानकारी भी लिखनी पड़ेगी।

ट्रेन में अक्सर लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों के खाने को लेकर आती है। इसके चलते बच्चों के लिए खाना लेकर चलना पड़ता है। मई के पहले सप्ताह में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में बच्चों को मुफ्त में खाना देने पर मंथन किया गया। पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त में खाना देने की योजना को बोर्ड ने मंजूरी दे दी।

16 मई को रेलवे बोर्ड की पैसेंजर्स मार्केटिंग की डायरेक्टर डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शताब्दी, राजधानी, दूरंतो और प्रीमियम एक्सप्रेस के स्टापेज कम होते हैं। इसे देखते हुए इन ट्रेनों में पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त खाना मिलेगा। रिजर्वेशन फॉर्म में पांच साल तक के बच्चे का नाम, उम्र और खाने में उसे क्या पसंद है, इसकी जानकारी लिखनी होगी। रिजर्वेशन फॉर्म से पैंट्री मैनेजर को इसकी जानकारी दी जाएगी। तब ट्रेन में सफर करने वाले बच्चों को फ्री में खाना मिलेगा।

नहीं मिलेंगी चॉकलेट व टॉफी

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी भूपिंदर ढिल्लन ने कहा कि ट्रेन में अगर बच्चे चॉकलेट या टॉफी की बार- बार डिमांड करते हैं, तो यह चीजें एक बार से ज्यादा नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के नए आदेश का पालन कराया जाएगा। इसमें पांच साल तक के बच्चों को मुफ्त में खाना मिलने का आदेश है।

You might also like

Comments are closed.