जासूसी मामले में फैसले की समीक्षा कर सकती है मोदी सरकार
नई दिल्ली। महिला जासूसी प्रकरण पर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के जांच के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को इशारा किया कि राजग सरकार इस निर्णय की समीक्षा कर सकती है।
2009 में गुजरात की एक महिला की जासूसी की जांच कराने के संप्रग सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘साफ दिख रहा है कि यह फैसला राजनीति से प्रेरित था।’ अरुणाचल प्रदेश से सांसद 42 वर्षीय रिजिजू ने कहा कि किसी भी मामले में जांच का फैसला मेरिट के आधार पर और बिना किसी पक्षपात के होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी सरकार इस फैसले की समीक्षा करेगी, मंत्री ने कहा,’नियम-कानून लागू होंगे। राजनीति से प्रेरित कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा।’ मनमोहन सिंह सरकार ने पिछले साल 26 दिसंबर को महिला जासूसी प्रकरण की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था।
Comments are closed.