नेहरू जी की 50वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 50वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर न सिर्फ कांग्रेस ने बल्कि देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर आज सुबह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शांति वन गए और उनकी समाधी पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जबकि प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने दफ्तर में ही पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उनहोंने सोशल नेटवर्किग साइटर ट्विटर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि पंडित जवाहर लाल नेहरु देश की आजादी के बाद 1947 से लेकर 1964 तक देश के पहले प्रधानमंत्री रहे।
Comments are closed.