कमलनाथ होंगे प्रोटेम स्पीकर

images (1)नई दिल्ली। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ नई लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर होंगे। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर बनाने की सिफारिश से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अवगत करा दिया है।

प्रोटेम स्पीकर नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक लोकसभा की बैठकों का संचालन करता है। पिछली सरकार में कमलनाथ शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री थे। वह मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से नौंवी बार चुनाव जीते हैं। कमलनाथ का नाम विपक्ष के नेता के तौर पर भी कांग्रेस के हलकों में चल रहा है।

You might also like

Comments are closed.