एनटी रामा राव के लिए भारत रत्न की मांग

हैदराबाद। अपने संस्थापक अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव की 91वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तेलुगु देशम पार्टी [तेदेपा] ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है।

बुधवार को हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर गांडीपेट में तेदेपा की दो दिवसीय वार्षिक बैठक ‘महानाडु’ में इससे संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। प्रस्ताव पेश करते हुए तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा, सभी तेलुगु भाषियों की इच्छा है कि रामाराव को भारत रत्न प्रदान किया जाए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामाराव को देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान प्रदान करने का अनुरोध करूंगा। उन्होंने कहा कि रामाराव तेलुगु सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। बाद में उन्होंने न केवल आंध्र प्रदेश बल्कि देश में भी राजनेता के रूप में प्रमुख स्थान बनाया। चंद्रबाबू ने कहा कि वह हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम भी एनटी रामाराव के नाम पर रखे जाने के मुद्दे का समर्थन करेंगे।

You might also like

Comments are closed.