2020 तक सबके पास होगा अपना घर : नायडू
नई दिल्ली। शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने आज अपने कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि 2020 तक सभी बेघरों के पास अपना घर हो जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि सैटेलाइट से जुड़े हुए दो शहरों को वे इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए जोड़ने की कोशिश करेंगे और देश के सभी धार्मिक शहरों की सफाई भी करवाएंगे। बेघर लोगों को घर बनाकर देना उनकी पहली प्राथमिकता है और घरों पर लोन लेने वाले के लिए ब्याज दरें भी कम रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अटल जी के समय में ब्याज दरों को 11 फीसद से घटाकर 7 फीसद कर दिया गया था। अभी यह 10 फीसद से ज्यादा है। 2020 तक सभी बेघरों को घर देने की बात उनके सबसे फेवरिट एजेंडे में शामिल है।
पूरे देश में सभी लोगों के पास पक्का घर होगा। लेकिन यह बात आसान नहीं है। फिर भी हम इसके लिए गंभीर प्रयास करेंगे। इसको पूरा करने के लिए उन्होंने कॉर्पोरेट से भी आगे आने की अपली की। साथ ही प्रदेश सरकारों को भी इसके लिए सहयोग करने और म्यूनिसिपल बॉडीज को भी आगे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बड़ी पीएसयूज जैसे- एलआइसी, बैंक्स, रेलवेज, यहां तक कि रक्षा विभाग को भी न केवल अपने कर्मचारियों की सेवा करनी चाहिए बल्कि अपने पूर्व कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसपर वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी बातचीत करेंगे।
Comments are closed.