अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी लीबिया छोड़ने की चेतावनी
वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में अस्थिर सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने नागरिकों को फिलहाल वहां की यात्रा टालने की चेतावनी दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने लीबिया जाने वाले पर्यटकों को अपनी यात्रा टालने और पहले ही वहां पहुंचे लोगों को तत्काल लीबिया छोड़ने के लिए कहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने सुरक्षा की स्थिति के मद्देनजर लीबिया की राजधानी त्रिपोली स्थित दूतावास में कर्मचारियों की तैनाती भी सीमित कर दी है। हालांकि अमेरिका ने किसी विषम परिस्थिति के मद्देनजर लीबिया के समुद्री तट पर अपने जहाज और सैनिकों को तैनात कर रखा है।
Comments are closed.