MH370: मलेशियाई एयरलाइंस ने जारी किया लापता विमान का सैटेलाइट डाटा

कुआलालंपुर। मलेशियाई एविऐशन अथॉर्टी ने मंगलवार को लापता MH370 विमान का सैटेलाइट डाटा जारी कर दिया है। विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की मांग पर इसे जारी की है। सिविल एविऐशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश सैटेलाइट ऑपरेटर द्वारा डाटा कम्युनिकेशन लॉग्स रिकॉर्ड्स 47 पेजों के है।
239 यात्रियों से सवार मलेशियाई एयरलाइंस का विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था। कुछ दूर उड़ान भरने के बाद वह गायब हो गया। महीनों तक चले सर्चिंग ऑपरेशन के बाद भी इसे नहीं ढूंढा जा सका। यात्रियों के परिजन सैटेलाइट जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे।
हालांकि एयरलाइंस ने इस रिपोर्ट पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस जानकारी से आगे जारी रहने वाले सर्चिंग ऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस ऑपरेशन में काफी पैसा खर्च किया जा चुका है। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने हिंद महासागर इस ऑपरेशन नेतृत्व किया है। अगले दो साल में 84 मिलियन डॉलर ऑपरेशन पर खर्च किए जाएंगे।
You might also like

Comments are closed.