2016 तक अफगानिस्तान से हटा लिए जाएंगे सभी अमेरिकी सैनिक : ओबामा
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की योजना का खाका तैयार कर लिया है। इस साल के अंत तक कुछ सैनिकों को अफगानिस्तान से हटा लिया जाएगा, जबकि बाकी बचे हुए सैनिकों को 2016 में पूरी तरह से हटा लिया जाएगा। अमेरिका पर हुए 9/11 के हमले के बाद से बाद अफगानिस्तान में सेना की तैनाती को एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को वर्ष 2016 तक लगभग सभी अमेरिकी सैनिकों के लौटने के निर्णय की आलोचना की आशंका के बीच कहा कि अफगानिस्तान की सेना अपने देश की रक्षा करने में पूरी तरह से समर्थ है। ओबामा ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि अफगानिस्तान एक आदर्श राज्य नहीं है और उसे आदर्श राज्य बनाना अमेरिका की जबावदेही भी नहीं है।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका अगले साल के आखिर तक अपने सैनिकों की मजबूती कम करके आधी कर देगा और 2016 के अंत तक वहां जवानों की मौजूदगी और कम कर दूतावास में सामान्य उपस्थिति तक सीमित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2015 की शुरुआत में देश के विभिन्न हिस्सों में नाटो सहयोगियों और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अमेरिकी सेवा के सीमित सदस्य होंगे।
ओबामा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफगानिस्तान को अपनी ओर से समर्थन जारी रखेगा। अफगानिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध युद्ध के जरिए नहीं बल्कि युद्धग्रस्त देश को वित्तीय सहायता देने और विकास के काम में मदद करने की दिशा में होंगे।
Comments are closed.