बान की मून की हारपर की प्रंशसा
टोरांटो। संयुक्त राष्ट्रीय के जनरल सचिव बान की मून ने कहा है कि मां और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंध में कनाडा की ओर से 3.5 बिलीयन डालर देने के लिए किए गए वायदे को सभी को सबक सिखने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे कनाडा के इस कदम के क्रददान हो गए है। इस राष्ट्रीय कांफ्रें स में आए डेलीगेट्स ने उन को बताया कि उन्होंने के वहन भाई छोटी उम्र में ही स्वर्गवास हो गए थे। उन्होंने बताया कि दक्षिणी कोरियाई गांव में खाने की कमी होने के कारण महिलाओं को पूरा पोषण नहीं मिल पा रहा है। हारपर ने बताया कि वे विश्व भर के नेताओं के ये अपील करेगें कि मां और शिशुओं को बचाने के लिए वे आगे आए।
Comments are closed.