डेलेयर ने दिया सेनेटर से इस्तीफा

ओटवा-सिनेट में अपने कार्यकाल की समय सीमा पूरी होने से सात साल पहले ही सिनेटर रिमीयो डेलेयर ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। एक कांफ्रेस ने डेलेयर ने बताया कि उन्होंने गर्वनर जनरल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि इस पद पर उन्होंने नौ वर्ष सेवा की है व काम काफी चुनौतियों भरा रहा है। डेलेयर ने कहा कि इस समय वे राष्ट्रीय मानवतावादी काम करने में बहुत हद तक व्यस्थ है इस लिए वे समय नहंी दे पा रहे है। उन्होंने बताया कि व डलहौजी यूनिवर्सिटी पर आधारित बाल सैनिकों के काम में मसरूफ है। 68 वर्षीय डेलेयर ने बताया कि वे नस्लवाद की रोकथाम, मानवता के खिलाफ होने वाले जुर्म की जांंच
आदि मामलों पर अपना ध्यान कें्रदित करेगें। उन का आखिरी काम 17 जून को होगा।

 

You might also like

Comments are closed.