इम्रीगेशन बिल की दूसरी रीडिंग शुरू

ओटवा-कंजरवेटिव सरकार का विवादग्रस्त इमीग्रेशन बिल मंजूरी से पहले ही दूसरी रीडिंग में चला गया है। सटरैंथनिंग केनेडियान सिटीजनशिप एक्ट संबंधी बिल सी-24 तहत इमीग्रेशन सिस्टम में कई सुधार किए गए है। कुछ तबदीलियां तहत उस सूरत में दोहरी नागरिकता वाले नागरिकों की नागरिकता निरस्थ हा सकती है तोकि आतंकवाद, जासूसी करने या फिर कनाडा खिलाफ हथियार उठात े है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल स्थानीय निवासियों को नागरिकता के लिए आवेदन नहीं करने दिया जाएगा। नागरिक बनने वाले को रिहायश संबंधित स त नियमों की पालना करनी होगी। इमीग्रेशन मंत्री क्रिस एलगजेडऱ ने कहा कि इन बदलावों की जरूरत इस लिए है क्योंकि सिटीजनशिप एक्ट में नई जान फूंकने की जरूरत है। इस एक्ट की 36 साल से कोई सूध नहीं ली गई।

 

You might also like

Comments are closed.