टोराटों में हारपर की राष्ट्रीय कांफ्रेस का आगाज
टोराटो। प्रधानमंत्री स्टाफन हारपर की ओर से तीन दिवसीय कांफ्रेस की शुरूआत की गई। ये राष्ट्रीय स्तरीय कांफ्रेस विकासशील देशों में नव जन्मे शिशुओं व मातृ मौत में कमी लाने के लिए आयोजित की जा रही है। हारपर ने बताया कि मां का स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए सरकार संजीदा है। तनजानिया के राष्ट्रपति जकाया किकवेते के साथ बैठे प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता को इस बात को समझना चाहिए कि विकसित देशों की कई तरह की चिताएं असल में कुछ गरीब देशों में रहने वाले लेागों की समस्याओं के आगे बिल्कुल फिक्की है। इस कांफ्रेस में हिस्सा लेने के लिए शिक्षा शास्त्री, कारोबारी नेता, मां के स्वास्थ्य संबंधी माहिर एनजीओ कामे टोराटो रायल यारक पहुंचे। किकवेते ने जोकि महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी संयुक्त राष्ट्रय कमिशन के कोचेयर है ने प्रधानमंत्री की प्रंशसा की।
Comments are closed.