बीसी एसेंबीली में कामाघाटामारू दुखांत की शताब्दी समारोह
वेंकूवर – ब्रिटिश कोलबिया राज्य की विधानसभा में गुरू नानक जहाज कोकि जापानी नाम कामाघाटामारू से जाना जाता है कि 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। एक शताब्दी पहले बीसी सरकार ने राज्य के विधायकों की ओर से नस्लवादी घटना बारे किए गए गलत फैसले के बारे में 2008 में इसी विधान सभा में माफी मांगे जाने संबंधी भाषण देते मु य मंत्री क्रिस्टी क्लार्क ने कहा कि कामाघाटामारू जहाज को सौतेले व्यवहार के कारण वापस मोडऩा ऐतिहासिक गलती थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के हर वासी को 100 साल हपले हुए इस नसली व गैर मानवीय बर्ताव पर रोष है। इस दौरान मु यमंत्री ने कामाघाटामारू जहाज के मुसाफिरों से संबंधित वारिसों में से जसविंदर सिंह व राज्य के अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रोकेलेमेशन पेश किया। उपस्थित श िशयतां में एनडीपी के नेता जोहन होडगन, पंजाबी विधायक साहिबान, कामाघाटामारू घटना के साथ संबंधित मामले में बनी संस्थाओं, गुरूद्वारा सोसाटियों व नौजवान वर्ग से संबंधित लोग मौजूद थे।
Comments are closed.