संसद सदस्य दीपक ओबरॉय की ओर से कनाडा के नसली मीडिया की प्रशंसा
उटावा। हाउस ऑफ कॉमनज में गत दिनों दिए गए भाषण में संसद सदस्य दीपक ओवरॉय ने मीडिया की प्रंशसा करते हुए कहा है कि आज मैं आप का ध्यान नसली मीडिया की कनाडा में अहम भूमिका की तरह दिलाना चाहता हूं। इस के लिए रिवायती मीडिया की भूमिका को भी पीछे छोड़ दिया है। इसने अलग अलग समुदायों की जरूरतों को पूरा किया है। अल्पसं यक भाईचारों ककी न सिर्फ जरूरतों को उजागर किया बल्कि इन समुदायों के साथ जुड़े लोगों की प्राप्तियों को भी सब के समक्ष लेकर आया। उन्होंने कहा कि मंै निजी तौर पर उन सब लोगों व रिपोर्टरों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अनगिनत रूकावटों व पैसे की तंगी के बावजूद अल्पसं यक लोगों की आवाज बुलंद की है। मैं उ मीद करता हूं कि कनाडा का मीडिया हमारे देश की अनेकता में एकता को उजागर करता रहेगा।
Comments are closed.