12 जून को वोट ड़ालने के समय बेहतर आवाजाही का रखा जाए ध्यान
* ओंटारियो में आवाजाही की समस्या को मुय मुद्दा जा रहा बनाया
टोराटों। जब से ओंटारियो में चुनाव की घोषणा हुई है तब से सिविक एक्शन व ग्रेटर टोरांटो एंड हैमिलटन एरिया जीटीएचए के प्रचार करना शुरू किया हुआ है। ये प्रचार शहर में आवाजाही के तौर तरीको की बहुत ही बदत्तर स्थिति के खिलाफ किया जा रहा है। सडक़ों की खस्ता हालत ये हर बाजार में भीड़ के बारे में आम वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। वोट ट्राजिट नाम की इस मुहिम का उद्देश्य स्थानीय निवासियों में इस बात के लिए जागरूकता पैदा करना है कि वे 12 जून को जब अपने मत का इस्तेमाल करे तो शहर के अंदर की आवाजाही नेटवर्क को एक बार अपने ध्यान में जरूर लाए। ये संस्थाएं 12 जून को एक अच्छा मौका मान रही है जबकि अब तक के सत्ताधारियों को अपना रोष दिखाया जा सकता है। उन्होंने वोटरों को अपील की है कि जब कोई उ मीदवार उन के पास वोट मांगने के लिए आता है तो उस को आवाजाही नेटवर्क के साथ जोड़ के सवाल जरूर पूछ जाए। एक सवाल 222.द्वश1द्गह्लद्धद्गद्दह्लद्धड्ड.ष्शद्व दर्ज है। इन प्रश्नों का मु य जोर आप अपने शहर में आवाजाही को कैसे आसान बनाएंगे पर दिया गया है। इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से चलाई जा रही है। इस मुहिम का नाम उन्होंने वोटराजिट हासटैंग रखा है। ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में निवेश, जीवन स्तर को ऊंचा उठाना, बेतहर स्वास्थ्य सेवाएं व परिवारों के लिए नौकरियों का इतजाम करना मु य मुद्दे है। इस लिए अब मौका है जब बैल्ट पेपर के इस्तेमाल से पहले एक बार अपने दिमाग से काम लिया जाए।
तुंरत समाधान वाले तथ्य
हम उत्तरी अमेरिका में सबसे से खराब समय गुजार रहे है जिस को तुरंत सरल बनाने की जरूरत है।
भीड़ को संभालने, छोटे रास्तों के सडक़ों की दशा सुधारने के लिए नए फंडों की जरुरत है।
अगले प्रधानमंत्री की दिलचस्पी के बिना ना तो नई मु य सडक़ें बन सकेगी व न ही छोटे रास्ते बेहतर हो सकेगें। ट्राजिट लॉयन को सही चलाने के लिए उटारियो के अगले प्रीमियर पर सीधी नजर की जरूरत है।
उमीदवार को पूछे जाने वाले प्रश्न
ट्रांसपोर्ट प्रणाली में सुधार के लिए आप कैसे पैसा एकत्रित करेगें व कैसे खर्च करेगें
आप कैसे यकीन दिला सकते है कि लंबे समय के प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए पैसा मुहैया हो सकेगा
आप हमारो निम्र जीवन स्तर को कैसे उपर उठाएंगे, हम लंबे समय से लंबी अवधि वाले प्रोजेक्टों का इंतजार कर रहे है। इन मांगों को कैसे पूरा किया जाएगा।
Comments are closed.