भारतीय मूल की इस प्रतिभा का अमेरिका भी कायल, सबसे कम उम्र का ग्रैजुएट हाईस्कूल
लॉस एंजिलिस। भारतीय मूल के एक 10 साल के प्रतिभावान बच्चे का इन दिनों पूरा अमेरिका लोहा मान रहा है। दरअसल, तनिष्क अब्राहम घर पर ही पढ़ाई करते हुए अमेरिका में ग्रैजुएट हाईस्कूल बन गया है। इसी के साथ तनिष्क उन बच्चों की भी सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने अमेरिका में सबसे कम उम्र में ग्रैजुएट हाईस्कूल किया है। कैलिफोर्निया के सैकरामेंटो निवासी तनिष्क ने रविवार को कैलिफोर्निया ऑटो म्यूजियम में एक समारोह में हाई स्कूल डिप्लोमा प्राप्त किया।
तनिष्क सात साल की उम्र से ही घर पर पढ़ाई कर रहा है। मार्च में उसने राज्य की परीक्षा पास की, जिसके बाद वह एकेडमिक स्टैंडर्ड्स के मद्देनजर डिप्लोमा हासिल करने के लिए एलिजिबल हो गया। तनिष्क ने एबीसी न्यूज को बताया, “नौकरशाही के चलते ये इतना आसान नहीं था, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की। मैं खुश हूं कि आखिरकार मैंने ग्रैजुएट हाईस्कूल कर लिया।”
तनिष्क को SAT (अमेरिका में कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा) में भी अच्छे अंक हासिल हुए हैं। बहरहाल, वह कम्युनिटी कॉलेज क्लास कर रहा है। उसने कहा, “मैं अगले सेमेस्टर तक कम्युनिटी कॉलेज प्रोग्राम खत्म कर रहा हूं। इसके बाद मेरे पास डिग्री होगी। फिर मैं यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर ले लूंगा।”
तनिष्क ने ये बात अमेरिका में सबसे कम उम्र में ग्रैजुएट हाईस्कूल करने के बाद कही है। तनिष्क ने कहा है कि उसका अंतिम लक्ष्य साइंटिस्ट या डॉक्टर बनना है। हालांकि, तनिष्क ने ये भी कहा है कि वह राष्ट्रपति भी बनना चाहता है।
Comments are closed.