बिजली संकट के विरोध में उतरीं राष्ट्रपति की बेटी
नई दिल्ली। राजधानी में छाए बिजली संकट के खिलाफ प्रदर्शन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी शामिल हो गई। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली में बिजली व जल संकट को लेकर कैंडल मार्च निकाला।
गांधी नगर क्षेत्र में निकाले गए मार्च में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे। प्रदर्शन में शामिल होने के सवाल पर शर्मिष्ठा ने बताया कि वे पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हैं और इस तरह के प्रदर्शनों में शामिल होना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं बचपन से ही दिल्ली में रही हूं और कांग्रेस की सक्रिय सदस्य होने के साथ मेरे पास इसकी प्राथमिक सदस्यता भी है।’
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयुष गोयल के इस बयान पर कि राजधानी में छाए बिजली संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकारें जिम्मेदार हैं, शर्मिष्ठा ने कहा कि ऐसा होता तो पिछले 15 सालों में दिल्ली में कभी इस तरह का बिजली संकट नहीं आया। उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल से संबंध रखती हूं जो भारी बिजली कटौती के लिए कुख्यात है लेकिन अब यही हाल दिल्ली में हो रहा है।
Comments are closed.