मोदी को भरोसा नहीं होता कि वह बन गए हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि उनका अंदाज अब भी प्रचार अभियान चलाने जैसा है और विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब प्रधानमंत्री बन गए हैं। कांग्रेस ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पद पर अपना दावा भी दोहराया। इससे पहले पणजी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं ऐसी परिस्थितियों में देश का शासन संभाला है जब पूर्ववर्ती सरकार ने कुछ भी नहीं छोड़ा है।
कांग्रेस महासचिव और प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, ऐसा लगता है कि मोदी जी को अब भी यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वह प्रधानमंत्री हैं। अब भी प्रचार अभियान के अंदाज में हैं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें नेता विपक्ष की तरह नहीं प्रधानमंत्री की तरह काम करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंत्रियों के विदेश दौरे से दस दिन पहले सूचना देने और लौटकर रिपोर्ट देने के मोदी सरकार के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता को धोखा देना शुरू कर दिया है। कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री की सहमति के बगैर अचानक विदेश नहीं जाता। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पद के बारे में उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद पाना कांग्रेस का अधिकार है। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि जब जुलाई में संसद का अगला सत्र शुरू होगा तो लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इस संबंध में कांग्रेस के पक्ष में फैसला लेंगी।
एक दिन पहले महाजन ने कहा था कि वह नेता प्रतिपक्ष के बारे में नियमों, विनियमों और परंपरागत तरीके के अध्ययन के बाद फैसला लेंगी।
Comments are closed.